लखनऊ, 28 फरवरी 2025:
यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान शुक्रवार को सपा विधायक अतुल प्रधान सफाई कर्मी के हुलिए में पहुंचे। विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने झाड़ू और डॉ आंबेडकर की तस्वीर लेकर उन्होंने सरकार पर सफाईकर्मियों की उपेक्षा का आरोप लगाया और अपनी मांगें रखीं।
विधायक ने कहा-रिक्त पद भरें जाएं, सीधे खाते में जाए भुगतान
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि सफाईकर्मियों के पैर धुलने और साथ बैठकर भोजन करने से उनकी समस्याओं का हल नहीं होगा। उनकी समस्याएं दूर करनी ही होंगी। अलग-अलग विभागों में पद रिक्त पड़े हैं इनपर नियुक्ति की जाए। सीएम ने साथ मे भोजन तो कर लिया लेकिन रिक्त पदों को भरने की घोषणा नहीं की और न ही संविदा बहाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि मेरे मेरठ जिले में ही दो से तीन हजार सफाईकर्मियों की कमी है तो पूरे यूपी का अंदाजा लगाया जा सकता है। काम कर रहे सफाईकर्मियों को ठेकेदार के बजाय उनके खातों में सीधे पैसा भेजना चाहिए।
मंत्रियों ने दिए विपक्ष के सवालों के जवाब
इधर विधानसभा में सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा तदर्थ शिक्षकों के वेतन, माध्यमिक के वित्त विहीन विद्यालयों की मान्यता नियमावली में संशोधन करने मांग विधायकों द्वारा उठाई गई। सम्बंधित मामलों पर सरकार के मंत्रियों पर जवाब दिया गया।