
अशरफ अंसारी
इटावा, 1 मार्च 2025:
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव शनिवार को इटावा में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपा प्रवक्ता आरपी सिंह के उस बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के पद से राहुल गांधी को हटाकर अखिलेश यादव को नियुक्त करने की बात कही थी। रामगोपाल यादव ने साफ शब्दों में कहा, “मैं ऐसे मूर्खों की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।”
बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोई विकास एजेंडा नहीं है और देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों के कारण कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
रामगोपाल यादव ने आगे कहा, “भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करती, बल्कि जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है, और लोग परेशान हैं।” उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।