लखनऊ,6 मार्च 2025:
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आतंकी लाजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को एक बड़ा खुलासा किया। डीजीपी ने बताया कि एसटीएफ और पंजाब पुलिस द्वारा पकड़ा गया बब्बर खालसा और आईएसआई से जुड़ा आतंकी लाजर मसीह महाकुंभ आयोजन के दौरान हमले की फिराक में था। उसने हमले के बाद भागने की तैयारी भी कर रखी थी।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हुआ खुलासा
आतंकी लाजर मसीह को गुरुवार को तड़के ही कौशांबी के कोखराज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। विस्फोटक पदार्थ और फर्जी आधार मिलने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसी के बाद डीजीपी मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि वो महाकुंभ में हमले के बाद पुर्तगाल भागने की तैयारी में था इसी मकसद से उसने गाजियाबाद के पते का आधार कार्ड बनवा रखा था और पासपोर्ट बनवाने की कोशिश की थी।
ड्रोन के जरिये लाता था गोला बारूद, सिग्नल एप से करता था साथियों से सम्पर्क
डीजीपी ने बताया कि आईएसआई के पाकिस्तान में बैठे तीन एजेंट और जर्मनी में बब्बर खालसा के प्रमुख से सम्पर्क में रहकर वो ड्रोन से जरिए गोला बारूद की तस्करी करता था। वो सिग्नल एप के जरिये अपने साथियों से जुड़ा रहता था। जेल के भीतर हुए गैंगवार में घायल होने के बाद वो अस्पताल में इलाज के दौरान भागा था। लाजर के फरार होने के बाद ही खुफिया एजेंसियां सतर्क थीं। इनपुट मिला था महाकुंभ के आयोजन के दौरान आतंकी हमले हो सकते हैं इसी वजह से आयोजन के दौरान एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। इसी सतर्कता से हमला कामयाब नहीं हो सका। धरपकड़ में बरामद हुए हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर विदेशी पिस्टल और बारूद उसके मंसूबो की कहानी खुद बताते हैं।