पेपरमिल कॉलोनी में फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया।

mahi rajput
mahi rajput

लखनऊ,8 नवंबर 2024

लखनऊ पुलिस ने पेपरमिल कॉलोनी में फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य पहले फर्जी शैक्षिक बोर्ड भी चलाते थे। एसीपी नेहा त्रिपाठी के मुताबिक, छापेमारी में इंदिरानगर निवासी राम प्रकाश पकड़ा गया, जबकि गिरोह का सरगना मनीष उर्फ मांगे राम फरार है। जांच जारी है।

पुलिस को पेपरमिल कॉलोनी में छापेमारी के दौरान यूपी, एमपी, दिल्ली बोर्ड समेत कई राज्यों के फर्जी हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और अन्य संस्थानों के प्रमाणपत्र बरामद हुए। एक लैपटॉप, पेपर कटिंग मशीन, दो मोबाइल और अन्य उपकरण भी मिले। आरोपी राम प्रकाश ने खुलासा किया कि गिरोह अब तक हजारों फर्जी मार्कशीट बेच चुका है और इसका नेटवर्क बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला है।

गिरोह का सरगना मनीष उर्फ मांगे राम, जो मथुरा का निवासी है, पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उसे सितंबर 2021 में चिनहट पुलिस ने फर्जी मार्कशीट मामले में गिरफ्तार किया था, और फरवरी 2022 में अमीनाबाद पुलिस ने भी उसे पकड़ा था। उस समय हीवेट रोड पर उसके घर से फर्जी मार्कशीट और अंकपत्र बरामद हुए थे। जांच में यह भी सामने आया कि मनीष के गिरोह में एक युवती भी शामिल थी, जो सेक्स रैकेट चला रही थी। अमीनाबाद पुलिस ने मनीष की करोड़ों रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *