महाकुंभ नगर, 22 जनवरी 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उनकी कैबिनेट बुधवार को महाकुंभ पहुंची और अरैल के त्रिवेणी संकुल में बैठक की। दोपहर 12 बजे शुरू हुई बैठक में कई प्रस्तावों को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी।

कल ही पहुंच गए थे कई मंत्री
इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के कई मंत्री और आला अधिकारी मंगलवार को ही महाकुंभ पहुंच गए थे। सीएम योगी और कई मंत्री बुधवार को महाकुंभ पहुंचे। मंत्रियों ने सीएम योगी की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर चर्चा की।
कैबिनेट की बैठक के लिए पहले मेला प्राधिकरण के सभागार को चुना गया था। परंतु संगम स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा होने की संभावना को देखते हुए बैठक का स्थान बदल दिया गया।