मिशन शक्ति 5.O: मेरठ में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शक्ति स्वरूपा बालिकाओं का पूजन

thehohalla
thehohalla

मेरठ, 11 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेरठ में शक्ति स्वरूपा बालिकाओं का पूजन किया गया। यह आयोजन प्रत्येक आंगनवाड़ी और राजकीय बालिका शिशु गृहों में किया गया, जहां विशेष कन्या पूजन और प्रसाद ग्रहण का आयोजन हुआ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बालिकाओं का पूजन किया गया और पोषक भोजन का प्रसाद ग्रहण कराया गया।

यह आयोजन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन के प्रति योगी सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है।

मिशन शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसका पांचवा चरण शारदीय नवरात्र के दौरान शुरू किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *