लखनऊ 11 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश सरकार 17 जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने के लिए अब केंद्र का सहारा लेगी।
इसके लिए राज्य की विधानसभा से एक प्रस्ताव पारित करवा कर केंद्र को भेजा जाएगा और वहां संसद के दोनों सदनों की मंजूरी के बाद इन जातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संबंध में पिछले दिनों उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी और उन्होंने संबंध में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से एक सप्ताह में ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कहा है।
संजय ने ₹ आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारें केवल समाज को गुमराह करती रही हैं।
ज्ञातव्य है कि हाल ही इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने वाले सरकार के नोटिफिकेशन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी।
विपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सही पैरवी नहीं की इसलिए नोटिफिकेशन रद हो गया। वहीं मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा था कि नोटिफिकेशन ही अवैध था इसलिए रद कर दिया गया। अब सरकार सही प्रक्रिया का पालन करके इन्हें आरक्षण दिलवाएगी।