NationalUttar Pradesh

ब्रांडेड कम्पनियों की बोतलों में भर रहे थे नकली शराब, घर से चल रहा था गोरखधंधा, जखीरा बरामद

मेरठ, 7 मार्च 2025:

यूपी की मेरठ पुलिस ने शहर के भीतर एक घर के अंदर चल रहे नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। होली पर बाजार में खपाने के लिए यहां नकली शराब ब्रांडेड कम्पनियों की बोतलों में भरी जा रही थी। तमाम मशहूर कम्पनियों के रैपर व कैप मिले हैं। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने शराब कब्जे में लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

सिविल लाइन के सुभाष नगर में मारा गया छापा

शुक्रवार को नकली शराब की बरामदगी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में रहने वाले चुन्नीलाल के घर से की गई। पुलिस होली त्योहार को लेकर अलर्ट मोड पर चल रही है। इसी दौरान यहां हो रहे इस काले कारोबार की सूचना मिली। जानकारी को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ यहां छापा मारा। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई।

15 पेटी शराब के साथ चार गिरफ्तार, नकली रैपर, कैप व स्टिकर भी बरामद

टीम ने यहां 15 पेटी शराब पकड़ी। घर के अंदर शराब की रिफिलिंग की जा रही थी। नकली और मिलावटी शराब को मंहगे दाम पर बेचने के लिए ब्रांडेड कम्पनियों की बोतल में भरा जा रहा था। किसी को शक न हो इसके लिए नए स्टिकर, रैपर और कैप के ढेर लगे थे। लंबे समय से हो रहे इस कारोबार में तैयार होने वाली शराब को आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाता था। होली का समय नजदीक आने से माल को जोर शोर से तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने इस अवैध कारोबार में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button