NationalUttar Pradesh

ट्रेन के टॉयलेट में लिखा था धमाके में चली जाएंगी हज़ारों जानें…दो घण्टे चली तलाशी फिर मिली हरी झंडी

बाराबंकी,7 मार्च 2025:

यूपी में अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम होने की सूचना ने शुक्रवार की रात हड़कंप मचा दिया। डायल 112 पर आई सूचना के बाद शाम साढ़े सात बजे लखनऊ से पहले ट्रेन को रोककर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पूरी तसल्ली होने के बाद रात साढ़े नौ बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

अयोध्या एक्सप्रेस को लखनऊ से पहले बाराबंकी स्टेशन पर रोका गया

शुक्रवार की शाम डायल 112 पर आई कॉल पर अयोध्या से दिल्ली जा रही 14205 अयोध्या एक्सप्रेस को लखनऊ चारबाग से पहले ही धमाका करने का दावा किया गया। इसी बात को लेकर अलर्ट हुई जीआरपी आरपीएफ और बाराबंकी पुलिस के आला अफसर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। लखनऊ जा रही ट्रेन को रोककर बम डिस्पोजल दस्ते के साथ तलाशी शुरू की गई।

तलाशी के बाद तसल्ली होने पर रवाना हुई ट्रेन, जांच में जुटी टीम

इस दौरान यात्री भी कोच से बाहर आकर सांस थामे खड़े रहे। एक -एक कोच और हर कोने की तलाशी ली गई। इस पूरी प्रक्रिया में दो घण्टे से भी अधिक का समय लगा। आखिरकार रात 9.25 बजे अफसरों को तसल्ली हुई कि ट्रेन में बम होने की सूचना फर्जी थी। इसके बाद ट्रेन को लखनऊ के लिए हरी झंडी दी गई।
दरअसल ट्रेन की एक बोगी के टॉयलेट की दीवार पर किसी ने पूरा एक मैसेज लिखा था कि इसे झूठ न समझें ट्रेन को चारबाग से पहले उड़ा दिया जाएगा। पुलिस को बता दो नहीं तो हजारों जान चली जाएंगी। इसी के बाद किसी यात्री द्वारा फोन किया गया था। फिलहाल मामले की जांच अलग-अलग टीमें कर रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button