
मथुरा, 8 मार्च 2025
यूपी के मथुरा जिले के मांट थाना क्षेत्र का छोटा सा गांव जाबरा में रहने वाला युवक अरविंद की आगरा के रहने वाली अंतरा से शादी हुई। पूरा गांव उस समय अचरज में पड़ गया जब अरविंद हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर गांव आया। इसके लिए वहीं खेत मे हेलीपैड बनाया गया था। भारी संख्या में लोग हेलिकॉप्टर देखने पहुंचे वहीं यहां नवदम्पति का ढोल नगाड़ों के साथ जोश भरा स्वागत किया गया।

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के सिपाही बेटे ने आगरा में रचाई शादी
मांट थाना क्षेत्र के जाबरा गांव में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गजेंद्र रहते है। उनका छोटा बेटा अरविंद भी पुलिस विभाग में सिपाही पद पर तैनात है। उसकी शादी आगरा के मधुनगर में रहने वाली युवती अंतरा के साथ तय हुई थी। शादी तय होने पर परिवार में हंसी मजाक में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने की बात उठी तो इसे हकीकत बनाने का फैसला हो गया। इसी के बाद सारी तैयारी कर ली गई। हेलीकॉप्टर बुक किया गया। गांव में उसी के खेत मे हेलीपैड बनाया गया।
हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव, ढोल नगाड़ों के बीच हुआ नवदम्पति का स्वागत
शुक्रवार को आगरा में विवाह की रस्में पूरी होने के बाद अरविंद और अंतरा हेलिकॉप्टर पर सवार हुए। इसके बाद हेलिकॉप्टर कुछ मिनटों में ही गांव पर आकर मंडराने लगा। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। सफल व सुरक्षित लैंडिंग के लिए पुलिसकर्मी व दमकल विभाग भी मौजूद रहा। फिलहाल दूल्हा दुल्हन के उतरते ही ढोल नगाड़े बज उठे। परिवार ने दोनों की आरती उतारी और नई बहू ने घर मे प्रवेश किया। उधर ग्रामीण हेलिकॉप्टर संग अपनी फोटो कैमरे में कैद करते रहे।