Uttar Pradesh

शिव तिवारी को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत

कानपुर,11 मार्च 2025

कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में आरोपी शिव तिवारी उर्फ आशुतोष त्रिपाठी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। शिव तिवारी पर दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को उकसाने और सहायता करने का आरोप था। 2 जुलाई 2020 की रात बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे समेत 6 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया था। शिव तिवारी को 21 अगस्त 2020 को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में था। अदालत ने माना कि ट्रायल जल्द पूरा होने की संभावना नहीं है, इसलिए उसे जमानत दी जानी चाहिए।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने दलील दी कि अभियोजन ने 100 गवाहों की सूची पेश की है, जिससे मुकदमे के जल्द पूरा होने की संभावना नहीं है। वहीं, सरकारी वकील ने कहा कि अब तक 44 गवाहों की गवाही हो चुकी है, और ट्रायल जल्द खत्म होने की उम्मीद है। इससे पहले हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए एक साल में ट्रायल पूरा करने का आदेश दिया था, लेकिन अब भी सुनवाई लंबी खिंचती दिख रही है। इसी आधार पर अदालत ने शिव तिवारी को सशर्त जमानत मंजूर कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button