लखनऊ, 11 मार्च 2025:
करीब एक माह से जेल में बंद सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच समय जमानत मिल गई। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल खंडपीठ ने मंगलवार को सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया।
पूर्व परिचित महिला ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का केस
सीतापुर नगर कोतवाली में सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक पूर्व परिचित महिला ने दुष्कर्म करने और धमकाने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद 30 जनवरी को उन्हें जेल भेज दिया गया था।
सांसद की जमानत याचिका पर पिछली सुनवाई 27 फरवरी को हुई थी, जिसमें कोर्ट ने विवेचक को केस डायरी और विवेचना पूरी कर प्रकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली। अब कोर्ट के आदेश के बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।