
लखनऊ, 12 मार्च 2025:
होली से पहले प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1,890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में बटन दबाकर इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
सीएम योगी बोले-पहले गैस कनेक्शन के लिए देनी पड़ती थी घूस
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गैस कनेक्शन के लिए घूस देनी पड़ती थी, लेकिन अब 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की योजना 2022 से लगातार जारी है, ताकि लोग त्योहारों को अच्छे से मना सकें। इस बार होली और रमजान एक साथ हैं, इसलिए सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।

सीएम योगी ने बताया कि 2016 में शुरू हुई उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिला है। उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने अब तक उज्ज्वला योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द आवेदन करें।
महाकुंभ के सफल आयोजन का किया उल्लेख
मुख्यमंत्री ने हाल ही में संपन्न महाकुंभ 2025 की सफलता पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिससे उत्तर प्रदेश की व्यवस्थाओं और सामर्थ्य का दुनिया भर में सकारात्मक संदेश गया है।

10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। इनमें ममता मिश्रा, रम्पाता, रहनुमा बेगम, रूबीना, श्वेता सिंह, रूपा, सोनम शुक्ला, गुड़िया, ममता और शिखा गौतम शामिल रहीं। कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना और महाकुंभ से संबंधित विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किया गया।
शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की और लाभार्थियों तथा गैस प्रदाता कंपनियों के अधिकारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।






