मेरठ, 25 अगस्त
समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भले ही मीडिया के सामने देश की कानून-व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार पर कितनी ही उंगली उठा लें, मगर उनका असली चेहरा सबके सामने आ ही जाता है। हाल ही में समाजवादी पार्टी के मेरठ कार्यालय में ‘संविधान मान-स्तंभ’ स्थापना कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। उनका स्वागत किया जाना था, जिसके लिए सपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। वो भी मुख्य अतिथि के सामने।
सपा कार्यालय में हुई इस घटना की गूंज चौतरफा रही। राजनीतिक दलों के साथ आम लोगों में भी कानाफूसी शुरू हो गई। लोग कहने लगे- ‘लो जी ये है सपा का असली चेहरा..समय-समय पर बाहर आ ही जाता है’।
वाह रे सपा…आपस में ही जूतमपैजार !
दरअसल, ये मामला मेरठ के जेल रोड स्थित समाजवादी पार्टी का कार्यालय है। बीते दिनों यहां एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती थे। उनके स्वागत में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मगर ये क्या ! सपा के कुछ कार्यकर्ता इतने उतावले थे कि अपनी बारी आने का इंतजार भी नहीं किया। सम्मान करने पहुंचे कुछ कार्यकर्ताओं को ये नागवार हुआ। बस, फिर क्या था ! इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बात इतने पर नहीं रुकी। इस पूरे वाकये का वीडियो सपा के ही किसी कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
‘..ए शांत रहो…शांत रहो’
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो रही है। तू-तू, मैं-मैं चल रही है। पीछे से चीखने-चिल्लाने की आवाज भी आ रही है- ‘…ए शांत रहो…शांत रहो। लेकिन, गर्मा-गर्मी के माहौल में कोई सुनने को तैयार नहीं।
‘शांति रखिए, ये आपका ही कार्यक्रम है’
इसी वीडियो में थोड़ी देर बाद माइक से किसी ने निवेदन भी किया कि, ‘ये आप लोगों का ही कार्यक्रम है। शांति रखिए’। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। ये सब उस समय हुआ जब मुख्य अतिथि मिठाई लाल भारती, विधायक अतुल प्रधान की धर्मपत्नी सीमा प्रधान, जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी आदि मौजूद थे।