गोरखपुर, 25 अगस्त
उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर सहमति जाहिर की है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि एससी-एसटी कोटे में क्रीमी लेयर होनी ही चाहिए। यूपी की तमाम छोटी पार्टियां विभिन्न मुद्दों के सहारे अपनी पार्टी का विस्तार देने की कवायद में जुटी है। इसी कड़ी में ओमप्रकाश राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विस्तार के लिए यूपी के अलावा अन्य चुनावी राज्यों में अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। अनुप्रिया पटेल की अपना दल हो या संजय निषाद की निषाद समाज पार्टी। देश के जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां अपने प्रत्याशियों को उतारने की तैयारियां कर रही है।
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने ‘द हो हल्ला’ से विशेष बातचीत में कहा कि, ‘देश में कहीं चुनाव होंगे, तो हम मैदान में खड़े मिलेंगे। बीजेपी के साथ गठबंधन है, तो केवल एक राज्य के लिए नहीं। हमारा गठबंधन तो केंद्र से है। हम सभी गठबंधन के साथी जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां अपने-अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
‘समाज के दबे-कुचले लोग सड़क पर उतरे’
बीते दिनों बहुजन समाज पार्टी ने भारत बंद का ऐलान कर अपने समाज को एकजुट करने के प्रयास करती दिखी। आरक्षण ख़त्म होने के डर सड़क पर उतरे लोगों में नजर आया। इस बाबत संजय निषाद ने कहा, ‘आरक्षण के नाम पर बीते दिनों वो लोग सड़क पर उतरे जिन्हें अब तक इसका फायदा नहीं मिला है। समाज का वह वर्ग जो दबा-कुचला है अपनी मांग के समर्थन में सड़कों पर नजर आया।’
मायावती डरी हैं- संजय निषाद
संजय निषाद ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी उन लोगों के आरक्षण के लिए आगे बढ़ रही है, जिन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिला है। अर्थात, जो आरक्षण से वंचित रहे हैं। इसीलिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती डरी हुई हैं। उन्हें डर है कि समाज के उस तबके को भी आरक्षण मिल जाएगा, तो बसपा की राजनीति ही ख़त्म हो जाएगी।’
‘आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत’
डॉ. संजय निषाद ने कहा कि, ‘मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। इस फैसले में समाज के दबे-कुचले लोगों के बारे में चिंता व्यक्त की गई है। जिन लोगों को आरक्षण नहीं मिला, कानून बनने के बाद उन्हें भी आरक्षण मिलेगा। चाहे निषाद पार्टी से हो या किसी समाज से। उनका हक दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो प्रावधान देश के सामने रखा है, आने वाले दिनों में काफी व कारगर साबित होगा। जो विरोध करवा रहे हैं उन लोगों को भी सोचना चाहिए। सोचना चाहिए कि जो हमारे लिए सड़कों पर उतरते हैं उन्हें भी आरक्षण की जरूरत है, फिर विरोध क्यों?’
हम लाभार्थी को 100 में 100 रुपए दे रहे- संजय निषाद
संजय निषाद बोले, ‘भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ सहयोगी पार्टियां भी इस फैसले का स्वागत करती हैं। चाहती है कि यह फैसला सुनिश्चित किया जाए ताकि हर वर्ग के दबे लोग मुखर होकर राजनीति में आएं। जिन्हें नौकरियों में भागीदारी नहीं मिल पाई, उन्हें सहभागी बनाया जा सके। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने तो यह दावा किया था की केंद्र सरकार 100 रुपए भेजती है तो जनता के पास 15 रुपए ही पहुंचते हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाली हमारी सहयोगी सरकार ने अपने कार्यकाल में 100 रुपए का 100 रुपए लाभार्थी को देने का काम किया है। इसीलिए बसपा, सपा, कांग्रेस इस कानून का विरोध कर रही है। यही कारण है कि उनके कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं।