अजीत कुमार सिंह
सोनभद्र, 6 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक चौंकाने वाला हादसा हुआ। म्योरपुर क्षेत्र में मोबाइल फोन में विस्फोट होने से एक युवक का पैर बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कुंडाडीह के चंद्रभाननगर का हैदर अब्बास (35) जंगल में लकड़ी लेने गया हुआ था। इस दौरान उसकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन गर्म होने लगा। इसकी जानकारी होते ही वह घबरा गया। जेब से निकालने के दौरान तेज आवाज के साथ मोबाइल में धमाका गया। इससे हैदर का एक पैर बुरी तरह से झुलस गया। किसी तरह वह अपने घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे म्योरपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।