अशरफ अंसारी
इटावा, 6 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा में पुलिस ने एक ट्रक से 54 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है।
जसवंतनगर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान सोमवार को फुलरई गांव के पास खड़े एक डीसीएम (ट्रक) की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। ट्रक में खाली क्रेटों के नीचे 54 पेटी अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। शराब के साथ पकड़े गए तस्करों की पहचान जाहिद अली निवासी प्रतापगढ़, अविनाश और जितेंद्र निवासी जनपद एटा के रूप में हुई।
बुलंदशहर से ला रहे थे शराब, पुलिस को इनाम
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि बरामद शराब जनपद बुलन्दशहर से ला रहे थे। इसे जनपद कानपुर ले जाना था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।