अयोध्या, 8 नवंबर 2024:
अयोध्या के पटरंगा क्षेत्र में हाईवे चौकी के पास हुए हादसे में यूपी विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे (52) की मौत हो गई। उनके बेटे कृष्णा उर्फ राजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा गुरुवार देर रात हुआ। हादसे के वक्त श्री दुबे अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार बृजभूषण दुबे का बेटा कृष्णा गाड़ी चला रहा था। हाईवे पर रोजागांव चीनी मिल के पास वाहन ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, यहां डॉक्टर ने बृजभूषण दुबे को मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे कृष्णा का इलाज चल रहा है। बृजभूषण दुबे बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित सुरेखा खास गांव के निवासी थे।