अनमोल शर्मा
मेरठ, 2 दिसंबर 2024:
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को समीक्षा बैठक में मेरठ पहुंचे और सपा पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने कहा कि सपा की सबसे बड़ी तकलीफ यह है कि मुस्लिमों और यदुवंशियों ने भाजपा को वोट दिया। सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है। इसके नेता बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मुस्लिमों ने भाजपा का कमल क्यों खिला दिया, यह सपा के लिए असहनीय है। परिवारवाद की राजनीति को जनता ने खारिज कर दिया है। केशव मौर्य ने संभल में सर्वे की कार्रवाई के दौरान हुए बवाल पर कहा कि यह सपा के सांसद और विधायकों के समर्थकों की हरकत थी। सरकार ने हिंसा पर कड़ाई से नियंत्रण किया।
‘सपा गुंडों और माफियाओं की पार्टी’
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा गुंडों, माफियाओं और अपराधियों की शरणस्थली बन गई है। हार की हताशा में अखिलेश यादव अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। सीसामऊ का चुनाव रद्द कराने की मांग करना उनकी बौखलाहट को दर्शाता है।
‘सौ में साठ हमारा है, चालीस में भी बंटवारा है’
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सौ में साठ प्रतिशत वोट हमारा है। चालीस प्रतिशत में बंटवारा है और इस बंटवारे में भी हमारा हिस्सा है। डिप्टी सीएम ने विश्वास जताया कि 2027 में भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।