गोरखपुर पुलिस ने छ बार में 93 लाख का 547 मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारकों को कर चुकी है वापस

thehohalla
thehohalla

गोरखपुर, 25 अगस्त

गोरखपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व गोरखपुर पुलिस ने लगभग 43 लाख रुपये मूल्य के 267 मोबाइल फ़ोन उनके धारकों को लौटाए।

खोए/ गुम हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल उपभोक्ता के चेहरे खिल उठे। आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने गायब या खोए हुए मोबाइलों को सीसीटीएनएस की मदद से खोज कर मोबाइल धारकों के मोबाइल को वापस किये।

इससे पहले अब तक गोरखपुर पुलिस की सीसीटीएनएस मॉनिटरिंग सेल।लगभग 93 लाख रुपए मुल्य के 547 एंड्राइड मोबाइल फ़ोन बरामद कर चुकी है।

आज 267 बरामद मोबाइल में से सबसे अधिक कैंट पुलिस ने 57 मोबाइल बरामद किए। शाहपुर पुलिस ने 38 मोबाइल, बड़हलगंज 19 मोबाइल, पिपराइच 17, खोराबार 16 एम्स 15 रामगढ़ ताल 15, गगहा 13 गोरखनाथ थाना पुलिस ने 13 मोबाइल बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि भारत सरकार के सीईआईआर पोर्टल की मदद से गोरखपुर की सीसीटीएनएस मॉनिटरिंग सेल की टीम अब तक 547 मोबाइल बरामद कर चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा सीसीटीएनएस प्रभारी अजीत सिंह सहित अन्य थानों के सीसीटीएनएस कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *