अनमोल शर्मा
मेरठ, 25 मार्च 2025:
यूपी के मेरठ जिले में लोहियानगर थाने की पुलिस ने बेबसी से भरे सौदे में एक तीन माह के मासूम बच्चे को बिकने से बचा लिया। सौदा कराने वाला एजेंट व मां और एक पड़ोसी महिला को हिरासत में लिया गया है जबकि फरार हुई खरीदार महिला की तलाश की जा रही है।
तीन बच्चों की मां है कैंसर पीड़ित की पत्नी, बेबसी देख पड़ोसी महिला ने सौदे को उकसाया
ये पूरा मामला मेरठ मंडल के ही जिले हापुड़ का है। यहां बाबूगढ़ छावनी में रहने वाले सुभाष को मुंह का कैंसर हैं। सुभाष का इलाज भी चल रहा है। पत्नी नीलम पूरी शिद्दत के साथ उसके इलाज में लगी रही इस दौरान गृहस्थी की गाड़ी भी पटरी से उतर गई।
आर्थिक तंगी के बावजूद तीन बच्चों की मां नीलम ने पति के इलाज में कोई कमी नहीं रखी लेकिन दिक्कतें बढ़ने लगीं और इलाज रुकने लगा। पड़ोस में रहने वाली महिला कुसुम को परिवार के हालातों की जानकारी थी इसलिए उसने मौका पाकर नीलम को इलाज के लिए रकम जुटाने का तरीका सुझाया और कहा कि अगर चाहो तो तुम्हारे बेटे को बिकवा दें।
एजेंट ने डेढ़ लाख लगाई मासूम की कीमत, हापुड़ से मेरठ आई थी डिलीवरी देने
नीलम उसके इस सुझाव के पीछे छिपे सौदेबाजी और मुनाफे के खेल से अंजान होकर बस पति के इलाज के लिए राजी हो गई। बात आगे बढ़ी और कुसुम ने उसे मेरठ के जाहिदपुर निवासी एक एजेंट अमित से मिलवाया। एजेंट अमित ने बच्चे का सौदा मेरठ निवासी सोनिया नाम की महिला से 1.50 लाख रुपये में तय करवा दिया। सौदा होने के बाद तय हुआ कि बच्चे को मेरठ ले जाकर सोनिया को सौंपना है। इसी के तहत नीलम अपने मासूम बेटे को लेकर एजेंट अमित पड़ोसी कुसुम के साथ थाना लोहिया नगर क्षेत्र में पहुंची।
ट्रैफिक के सिपाही को लगी भनक तो पहुंची पुलिस, खरीदार महिला सोनिया फरार, टटोला जा रहा सच
यहां सोमवार की देर शाम तीनों बिजली बंबा बाईपास पर खड़े थे। यहां खरीदार महिला सोनिया उसे लेने आई। मां नीलम बिलख रही थी। चारों लोगों के बीच बातें चल रहीं थीं। ये बातें नजदीक ही मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने सुनी। मामला संदिग्ध देख उसने थाने को सूचना दे दी। अलर्ट पुलिस मौके पर पहुंची तो मौका पाकर सोनिया तो फरार हो गई लेकिन अमित कुसुम नीलम को बच्चे के साथ पुलिस थाने ले आई। पूछताछ हुई तो नीलम ने अपनी पूरी दास्तान पुलिस को बताई। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण में सच झूठ और सबकी भूमिकाओं की जांच कर रही है।