गोरखपुर, 25 अगस्त
एक तरफ पुलिस परीक्षा में अभ्यर्थियों की योग्यता दांव पर है तो दूसरी तरफ सरकार भी शुचिता पूर्वक इंतज़ाम के लिए परीक्षा में तीसरे दिन तक उत्तीर्ण नज़र आ रही है।
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए गोरखपुर जिले में सुरक्षा के व्यवस्था चाक चौबंद रही। प्रदेश सहित गोरखपुर में हुई गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की जद में हो रही पुलिस परीक्षा है सुरक्षाकर्मी अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जा रही है।
23 तारीख से 30 अगस्त को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा स्थल पर जिला प्रशासन की पैनी नजर में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश कराया जा रहा है। यदि बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो पूर्व में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं की गई है। पूरे प्रदेश के अन्य जनपदों से हो रही परीक्षा में व्यवधान डालने वालों की धर पकड़ ने हर जिले के अधिकारी सतर्कता बनाकर कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस परीक्षा करवा रहा है।
गोरखपुर में बनाए गए 55 सेंटरों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस के सिपाही तैनात दिख रहे है। वहीं सीओ सहित महिला कांस्टेबल को भी परीक्षा केंद्र पर लगाई गई है। इसकी मॉनिटरिंग पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है। ताकि किसी प्रकार की कोताही इन परीक्षाओं के दौरान ना हो सके। वही सेंटरों पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की गहन जांच की जा रही है । इसके लिए बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। और उनके प्रवेश पत्र पर स्टिकर लगाकर अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया जा रहा है । ताकि किसी प्रकार का डिवाइस अंदर ना जा सके और किसी भी तरह के मुन्ना भाई का प्रवेश संदिग्ध रूप से ना हो सके।