CrimeUttar Pradesh

मुजफ्फरनगर : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल

मुजफ्फरनगर, 15 मार्च 2025:

यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में शाहपुर थाना क्षेत्र के कसेरवा नहर पुलिया पर शुक्रवार रात पुलिस और कुख्यात विनोद गडरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से गैंग का शातिर अपराधी अरविंद घायल हो गया। पुलिस ने उसके दो साथियों विपिन और बाजू को भी गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से एक चोरी का ट्रैक्टर, तीन तमंचे और छह कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार 7 मार्च की रात फुगाना थाना क्षेत्र के जोगियाखेड़ा गांव से इन बदमाशों ने एक महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी किया था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया।

पुलिस घेराबंदी के दौरान हुई मुठभेड़

शाहपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि विनोद गडरिया गैंग के सदस्य कसेरवा नहर पुलिया के पास छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अरविंद के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया और विपिन तथा बाजू को गिरफ्तार कर लिया। घायल अरविंद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गैंग के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

पुलिस ने बताया कि अरविंद पर लूट, चोरी और डकैती के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह विनोद गडरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार विपिन और बाजू भी इसी गैंग का हिस्सा हैं और इनके खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपी ग्राम हरसौली, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button