देहरादून, 15 मार्च 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ठूलीगाड़, टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मां पूर्णागिरि की पूजा-अर्चना कर प्रदेश में समृद्धि, उन्नति और शांति की कामना की।
सीएम ने मेले की सुचारू व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्मार्ट कंट्रोल रूम और सीसीटीवी निगरानी तंत्र की स्थापना की घोषणा की। इसके अलावा, सेलागाढ़ में बहुउद्देशीय प्रशासनिक भवन का निर्माण किए जाने की बात कही, जिसमें मेला मजिस्ट्रेट, मेलाधिकारी, पुलिस बल और चिकित्सा सुविधाओं को एक ही स्थान पर संचालित किया जाएगा। लादीगाड़ में पूर्णागिरि पंपिंग पेयजल योजना और ठूलीगाड़-बाबलीगाड़ पंपिंग परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की गई।
मां पूर्णागिरि धाम को विकसित करने की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड को देवभूमि बताते हुए कहा कि मां पूर्णागिरि धाम राज्य का एक प्रमुख आध्यात्मिक स्थल है, जहां कुंभ और कांवड़ यात्रा के बाद सबसे अधिक श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मेले को वर्षभर संचालित करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। इसके लिए स्थायी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है। आगामी वर्षों में यह स्थल और अधिक सुव्यवस्थित और भव्य रूप लेगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने श्रद्धालुओं से चंपावत जिले के अन्य धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करने का आग्रह किया, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। राज्य सरकार मां पूर्णागिरि धाम को एक विशाल आध्यात्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
चंपावत जिले में पर्यटन और आधारभूत संरचना को बढ़ावा
सरकार ने चंपावत जिले में मल्टी-लेवल पार्किंग सुविधाओं की संख्या 11 से बढ़ाकर 13 करने की मंजूरी दी, जिससे यातायात प्रबंधन को सुगम बनाया जा सके। टनकपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक आईएसबीटी का विकास किया जा रहा है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं के प्रमुख मंदिरों का सौंदर्यीकरण और उनके मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान अधिक सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरि क्षेत्र में संचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही, मां पूर्णागिरि धाम में रोपवे निर्माण कार्य जारी है, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा। सरकार पूर्णागिरि धाम और आसपास के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को जोड़कर विशेष पर्यटन सर्किट विकसित कर रही है। इसके तहत बेहतर सड़क संपर्क, संचार व्यवस्था, पर्यटक सुविधाएं और आधारभूत ढांचे का निर्माण किया जा रहा है, ताकि इस क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके।
शिक्षा, स्वास्थ्य और विज्ञान क्षेत्र में महत्वपूर्ण परियोजनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत जिले में विभिन्न बुनियादी विकास परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कैंपस का संचालन चंपावत में प्रारंभ हो चुका है। जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के जीर्णोद्धार का कार्य भी प्रगति पर है।

इसके अतिरिक्त, 55 करोड़ रुपये की लागत से साइंस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जो विद्यार्थियों को विज्ञान, तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में प्रेरित करेगा। चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज और 16 करोड़ रुपये की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज का नया भवन भी तैयार किया गया है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के तहत, चंपावत जिला चिकित्सालय में 20 करोड़ रुपये की लागत से 50-बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक और टनकपुर में 15 करोड़ रुपये की लागत से 50-बेड के आयुष अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, 28 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड नर्सिंग संस्थान का भवन तैयार कर लिया गया है।
श्यामलाताल झील का सौंदर्यीकरण और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकास
राज्य सरकार श्यामलाताल झील के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने मेला समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह मेला सरकार की प्राथमिकता में है, और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को उचित आतिथ्य, स्वच्छता और सुविधाएं प्राप्त हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालु मेले के सकारात्मक अनुभव को साझा करें, ताकि अन्य लोग भी इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित हों।

समारोह में उपस्थित रहे कई प्रमुख लोग
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेखा देवी, प्रभागीय जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे।