
देहरादून, 16 मार्च 2025:
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार शाम को अचानक बुलाई गई प्रेसवार्ता में उन्होंने यह जानकारी साझा की। इस दौरान वे बेहद भावुक नजर आए और रुंधे गले से अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, “आज मेरे प्रदेश ने मेरे प्रति जो वातावरण बनाया है, उससे मुझे कष्ट हुआ है। मैंने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान संघर्ष किया है, मुजफ्फरनगर कांड के समय अकेले ट्रक में बैठकर गया था। पर अब मुझे ही निशाना बनाया जा रहा है।”

विवादित टिप्पणी बनी इस्तीफे की वजह
उनके इस्तीफे को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के बजट सत्र में की गई विवादित टिप्पणी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने सत्र के दौरान पहाड़ी समुदाय के खिलाफ कथित अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद प्रदेशभर में भारी विरोध शुरू हो गया था। उनके पुतले जलाए जा रहे थे, और भाजपा आलाकमान पर दबाव बढ़ रहा था कि उन्हें पद से हटाया जाए। हाल ही में भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए थे।
मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर सौंपा इस्तीफा
प्रेसवार्ता के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि “मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है।” प्रेसवार्ता के बाद वे रोते हुए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।






