लखनऊ, 17 मार्च 2025:
यूपी के लखनऊ में चिनहट इलाके स्थित मल्हौर इलाके में दुःसाहसी दबंगों ने मार्केट में कई राउंड फायरिंग की। इस हमले में एक ट्रांसपोर्टर एजाज व मौरंग व्यापारी खालिक जख्मी हो गया। बताया गया कि इस हमले के पीछे होली के दिन गाड़ियों की टक्कर का विवाद था।
ट्रांसपोर्टर व मौरंग व्यापारी पर हुआ हमला
मल्हौर क्षेत्र की आनन्द विहार कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर एजाज रविवार की शाम कस्बे में ही एक क्लीनिक के पास मौरंग व्यापारी खालिक से मिलने आये थे। यहां दोनों बैठकर बात ही कर रहे थे कि इसी बीच दो बाइक पर सवार तीन लोग आये और फायरिंग शुरू कर दी। एजाज को दो गोलियां लगीं वहीं खालिक को एक गोली छूते हुए निकल गई। कई राउंड फायरिंग होने से आसपास दहशत फैल गई।
हेलमेट लगाकर दो बाइक से आये थे हमलावर, भीड़ जुटते देख हवाई फायर भी किए
बाइक पर हेलमेट लगाए बैठे दबंगो ने भीड़ जुटते देख फिर से हवाई फायरिंग की और निकल गए। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भेजवाया। इस वारदात के पीछे होली यानी 14 मार्च के दिन हुआ विवाद बताया जा रहा है। वैभव नामक युवक की चार पहिया गाड़ी एजाज की गाड़ी से टकरा गई थी। उस समय देख लेने की धमकी देकर वैभव चला गया था। फिलहाल घायल पक्ष की ओर से भी वैभव और विशाल यादव हमले का आरोप लगाया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
