
संभल,20 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी नगर पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद और 34 मकानों के निर्माण को लेकर तहसील प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार, इस जमीन पर अलग-अलग नामों से अवैध कब्जे की जानकारी मिली है। प्रशासन ने सभी कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
नगर पालिका की जमीन पर बनी रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद और 34 मकानों की पैमाइश के बाद प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है। डीएम डॉक्टर राजेन्द्र पेंसिया ने पूर्व में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था और स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा या विक्रय करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हलचल मची हुई है और जांच के बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने की संभावना जताई जा रही है।