
लखनऊ, 22 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पीएम मित्र पार्क के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उद्यमियों ने हजारों करोड़ के एमओयू साइन किए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि लखनऊ के इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क के एक्सटेंशन सेंटर के रूप में 10 नए पार्क भी राज्य सरकार प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर स्थापित करेगी।
एक हजार एकड़ में बनेगा पार्क, उद्यमियों ने हजारों करोड़ के mou साइन किए
सीएम ने कार्यक्रम में वस्त्र उद्योग में निवेश एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक दिए। निवेशकों के साथ MoU साइन होने के बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर इन्वेस्टर्स के लिए गवर्नमेंट की पॉलिसी भी है, लैंड बैंक भी है, कनेक्टिविटी भी है और कानून-व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति भी है। पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना
में इन्वेस्टर्स मीट में सहभागी सभी महानुभाव आदरणीय प्रधानमंत्री के विजन को जमीनी धरातल पर उतारने में अपना योगदान देंगे।
वस्त्र उत्पादन में यूपी देश में तीसरे स्थान पर
सीएम ने कहा कि देश के अंदर जो पीएम मित्र पार्क स्वीकृत किए गए हैं, उनमें से एक लखनऊ में है। यह एकमात्र ऐसा पार्क है, जो राज्य की राजधानी में स्थापित हो रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार उत्तर प्रदेश में है। वाराणसी, भदोही और मीरजापुर का कारपेट आज फिर से पुनर्जीवित हुआ है। आज उत्तर प्रदेश वस्त्र उत्पादन में 13% योगदान के साथ देश के अंदर तीसरे स्थान पर है