प्रयागराज के मदरसे में नकली नोट छापने का ‘खेल’, मौलवी गिरफ्तार!

thehohalla
thehohalla

प्रयागराज, 28 अगस्त


उत्तर प्रदेश
में प्रयागराज के मदरसा जामिया हबीबिया में नकली नोट बनाए जाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मदरसे के मौलवी मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन समेत चार लोगों की गिरफ्तार किया है।

एक सूचना के आधार प्रयागराज पुलिस ने मदरसे में छापा मारा और वहां नकली नोट बनाने के उपकरण मिले।

पुलिस ने मौके से अभियुक्तों के कब्जे से 100 रुपए के 13000 नकली नोट यानी एक लाख तीस हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 234 पेज छपा हुआ बिना कटा नोट, एक लैपटॉप,एक कलर प्रिंटर व अन्य उपकरण व सामग्री बरामद हुए हैं। दावा है कि मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आज़म अतरसुइया में नकली नोट की छपाई करते थे।

पुलिस के मुताबिक नकली नोट बनाए जाने की जानकारी मौलवी मोहम्मद तफसीरूल को थी। वह नकली नोट बनाने वाले जाहिर खान के साथ शेयर होल्डर था।

डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि पिछले तीन महीने से मदरसे के अंदर नकली नोट बनाने का खेल चल रहा था। मार्केट में नकली नोट को सप्लाई करने के लिए प्रयागराज के करेली निवासी मोहम्मद अफजल और मोहम्मद शाहिद को लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि 15 हजार असली नोट के बदले में 45 हजार के नकली नोट दिए जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है, मदरसे के मौलवी मोहम्मद तफसीरूल और नकली नोट बनाने के सरगना जाहिर खान से जुड़े लोगों की गहनता से जांच की जा रही है। जो लोग भी इस गोरख धंधे में संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *