
लखनऊ, 23 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित बस अड्डे पर रविवार को एक अप्रत्याशित घटना देखने को मिली, जब मऊ निवासी नमामि गंगे प्रोजेक्ट के जूनियर इंजीनियर (जेई) अभय ने पानी की टंकी पर चढ़ गया और काफी देर तक हंगामा किया।

अभय सुबह करीब 11 बजे पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इसकी जानकारी होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी पर एसीपी कैसरबाग और नाका थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने अभय को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़ा रहा। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद अभय को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
नीचे आने के बाद अभय ने बताया कि उसे आवासीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभय की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।






