अयोध्या, 23 मार्च 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही अयोध्यावासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इससे खेल जगत में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। रामनगरी अयोध्या के डाभासेमर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। स्टेडियम आकार ले चुका है और अगले दो महीनों में इसे खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि यह स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का केंद्र बनेगा। इस स्टेडियम के शुरू होने के बाद अयोध्या के लोग आईपीएल, रणजी ट्रॉफी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित हॉकी और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आनंद ले सकेंगे।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम का हस्तांतरण होते ही विशेषज्ञों की टीम मैदान का निरीक्षण करेगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर यहां आईपीएल, टी20 और रणजी ट्रॉफी के मैच सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे।
इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण से अयोध्या को खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी और यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
स्टेडियम में होंगी ये भी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं
बैडमिंटन : नौ कोर्ट का बैडमिंटन हॉल
एथलेटिक्स : अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सिंथेटिक ट्रैक
हॉकी : एस्ट्रोटर्फ मैदान
स्विमिंग : स्विमिंग पूल और डाइविंग पूल
इनडोर खेल : इनडोर हैंडबॉल हॉल का निर्माण जारी
दर्शक क्षमता : लगभग 25,000 दर्शकों की क्षमता