
मयंक चावला
आगरा, 25 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने एक महत्वाकांक्षी पहल की है, जिसमें उन्होंने आगरा के कमिश्नर को पत्र लिखकर राणा सांगा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
ऐतिहासिक महत्व की स्मृति
सांसद चाहर ने अपने पत्र में 16 मार्च 1527 के ऐतिहासिक खानवा युद्ध का उल्लेख किया, जो मेवाड़ के राणा सांगा और मुगल शासक बाबर के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध केवल एक सैन्य संघर्ष नहीं, बल्कि भारत की स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा का प्रतीक था।
प्रतिमा निर्माण की योजना
आगरा के आयुक्त को सांसद राजकुमार चाहर द्वारा लिखे गए पत्र में अनुरोध किया गया है कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में एक उपयुक्त स्थान पर राणा सांगा की प्रतिभा का सम्मान करते हुए उनकी प्रतिमा स्थापित करने हेतु भूमि आवंटित की जाए। प्रतिमा की स्थापना के लिए सांसद अपनी निधि और जन सहयोग का सहारा लेंगे।
राणा सांगा की प्रतिमा एक ऐसे महान योद्धा को श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने अपने साहस और देशभक्ति से मुगल आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया। यह पहल न केवल इतिहास को याद करने का माध्यम है, बल्कि युवा पीढ़ी को देश के वीर योद्धाओं से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान करेगी।
