
मयंक चावला
आगरा, 26 मार्च 2025:
यूपी के आगरा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस से भी डर नहीं रहा। हाल ही में चोरों ने पुलिस की गश्ती मोटरसाइकिल ‘चीता मोबाइल’ को ही निशाना बना लिया। यह घटना आगरा किले के सामने पर्यटन पुलिस बूथ पर हुई, जहां से चोर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
यह घटना रकाबगंज क्षेत्र में आगरा किले के सामने पर्यटन पुलिस बूथ पर 22 मार्च की रात को हुई। हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र सिंह और उनके साथी गोविंदराम चीता मोबाइल मोटरसाइकिल से गश्त पर निकले थे। अमर सिंह गेट के पास कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर वे मोटरसाइकिल को पर्यटन पुलिस बूथ पर खड़ा कर उनकी ओर चले गए। लगभग 20 मिनट बाद जब वे वापस लौटे, तो मोटरसाइकिल गायब थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रकाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से मोटरसाइकिल का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।