ProjectsUttar Pradesh

आगरा : सीएम योगी ने दी 635 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, 400 छात्राओं को टैबलेट

मयंक चावला

आगरा, 26 मार्च 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आगरा को 635 करोड़ रुपये की 128 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने 400 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए और सुशासन प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है और सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उन्हें हर आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

दरिया नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, साधु-संतों से की मुलाकात

सीएम योगी अपने दौरे की शुरुआत राजा मंडी स्थित दरिया नाथ मंदिर से की। यहां उन्होंने 500 साल पुरानी बाबा भैरवनाथ की मूर्ति के दर्शन किए और नाथ संप्रदाय के साधु-संतों से मुलाकात कर धार्मिक विचार-विमर्श किया। यह मंदिर नाथ संप्रदाय का प्रमुख स्थल है। मुख्यमंत्री ने यहां “शंकर दल” कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

सुशासन प्रदर्शनी में देखीं सरकार की उपलब्धियां

जीआईसी मैदान में आयोजित सुशासन प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के 10 वर्षों और राज्य सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 400 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए।

विमान में तकनीकी खराबी, एक घंटे तक एयरपोर्ट पर रुके सीएम

आगरा से रवाना होने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टेट प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण उन्हें करीब एक घंटे तक आगरा एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा। इसके बाद दिल्ली से दूसरा विमान मंगवाया गया, जिससे मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button