Uttar Pradesh

योगी-मोदी के नेतृत्व में यूपी के विकास से सपा के गुंडे व माफिया बेहाल… प्रयागराज में बोले डिप्टी सीएम मौर्य

अमित मिश्र

प्रयागराज, 26 मार्च 2025:

संगम नगरी प्रयागराज के दौरे पर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को योगी सरकार सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनके समर्थकों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने जो विकास किया है, उससे सपा के गुंडे और माफिया बेहाल हैं।

ओवैसी के बयान पर किया पलटवार

असदुद्दीन ओवैसी के “मुसलमान खतरे में हैं” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि ना तो हिंदू खतरे में है, ना मुसलमान। यहां सबका साथ, सबका विकास हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। ईद और रामनवमी के आयोजनों को लेकर पूछे गए सवाल पर मौर्य ने कहा, “प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में ईद और रामनवमी पहले भी मनाई जाती रही है और आगे भी मनाई जाएगी।”

2027 विधानसभा चुनाव पर भरोसा

आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि 2017 के चुनावी नतीजों को दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा, “जनता के आशीर्वाद से इस बार और भी अधिक सीटें जीतकर सरकार जनता को समर्पित की जाएगी।”

प्रयागराज के दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए। विशेष रूप से सखी महिलाओं को भी सहायता राशि प्रदान की गई। मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है और उत्तर प्रदेश तेजी से एक ‘उच्चतम प्रदेश’ के रूप में उभर रहा है।

प्रयागराज के पौराणिक स्थलों के विकास पर मौर्य ने कहा कि जो स्थल चिन्हित किए गए थे, उनका विकास हो चुका है। आगे भी संतों और प्रबुद्ध नागरिकों के सुझाव के अनुसार ऐतिहासिक स्थलों के पुनर्जीवन के लिए सरकार का खजाना खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button