NationalPolitics

हमले पर बिफरी सपा, अखिलेश ने कहा हमलावरों से शासन की मिलीभगत, रामगोपाल बोले…ईद बाद होगा आंदोलन

लखनऊ/आगरा 27 मार्च 2025:

यूपी में आगरा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के बाद सियासत गरमा गई है। राणा सांगा पर बयान देने के बाद शुरू हुए इस विवाद में हमले को लेकर सपा मुखिया ने एक्स अकाउंट पर हमलावरों से शासन प्रशासन की साठगांठ बताई है वहीं आगरा में सांसद के घर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद ने ईद के बाद आंदोलन का एलान कर दिया है।

राणा सांगा पर बयान देने वाले सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने किया था उपद्रव

आगरा निवासी राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद हिंदुवादी संगठनों ने पुतला फूंककर प्रदर्शन किया था। इसके बाद बुधवार को उनके आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया था। सांसद के आवास पर जमकर तोड़फोड़ की गई। घर के बाहर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त किये गए। सांसद उस समय दिल्ली में थे और परिवार के लोग दहशत में घिरे थे। इस दौरान सपा के लोग भी बचाव में करणी सेना से उलझे तो पुलिस को लाठियां उठानी पड़ीं। संयोग से इस उपद्रव के समय आगरा में सीएम एक कार्यक्रम में मौजूद थे।

सपा के शीर्ष नेता लामबंद, अखिलेश बोले… लगता है सरकार कोई और चला रहा

फिलहाल ये हमला अब तूल पकड़ चुका है। भारी हंगामे तोड़फोड़ और करणी सेना के दुःसाहस को लेकर सपा के शीर्ष नेता लामबंद हो गए हैं और यूपी की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा है कि आगरा में तोड़फोड़ की वारदात में शासन-प्रशासन की साठगांठ की आरोपियों ने खुद ही खोल दी गाँठ, मुख्यमंत्री जी और क्या सबूत चाहिए आपको। अब क्या ये रिपोर्ट भी बदलवाएँगे। लगता है यूपी सरकार कोई और चला रहा

रामगोपाल यादव सुमन के घर पहुंचे, कहा…दलित न होते तो हमला होता, ईद बाद करेंगे आंदोलन

सपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रामगोपाल यादव गुरुवार को आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के घर पहुंचे। उनका और परिवार का कुशल क्षेम जाना। यहां वो मीडिया से रूबरू हुए और अपना आक्रोश जाहिर किया। रामगोपाल ने कहा हमला पूर्व नियोजित था। घटना जब हुई जब शहर में मुख्यमंत्री मौजूद थे। प्रदर्शनकारी लाठी डंडे तलवारे लेकर आए उसके बाद उन्हें नहीं रोका गया। शासन ने हमलावरों को पूरा सहयोग किया। बात संसद में उठी थी वहीं निपटाई जाती। सामंतवादी ताकतों के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि एक सांसद के घर पर हमला हुआ गिरफ्तारियां हुईं। रामजीलाल सुमन दलित न होते तो हमला नहीं होता। समाजवादी पार्टी ईद के बाद पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी ,सरकार को कार्यवाही करने पर मजबूर कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button