संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 27 मार्च 2025:
सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर जिलों में मनाए जा रहे विकास उत्सव के आखिरी दिन मिर्जापुर पहुंचे। सीएम ने जिले को 500 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया। वहीं बच्चों से लेकर महिलाओं तक को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं।

मिर्जापुर के विकास की स्पीड कई गुना बढ़ी
सीएम ने बीएलजे इंटर कालेज के खेल मैदान में
प्रदर्शनी का जायजा लेकर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। सीएम ने कहा कि
मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद और डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रयासों से जनपद के विकास की स्पीड कई गुना बढ़ चुकी है। महाकुंभ के आयोजन के माध्यम से आतिथ्य सत्कार में मंडल के मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र का अद्भुत योगदान था।
गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा विंध्यवासिनी धाम
मां विंध्यवासिनी के कॉरिडोर में लाखों लोग आ रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे का सर्वे कर मां विंध्यवासिनी धाम से इसे जोड़ा जाएगा। यहां एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जाएगा, ताकि व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय मजदूरों को भी व्यापक पैमाने पर रोजी रोजगार मुहैया हो सके। इसके पश्चात उन्होंने माता विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया व माता विन्ध्यवासिनी मेडिकल कालेज का निरीक्षण भी किया।
तौकीर के हाथों में दिखा एक रहोगे तो सेफ रहोगे का पोस्टर
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत के यह सहसंयोजक तौकीर अहमद भी सीएम के इस कार्यक्रम में पहुंचे। वो अपने हाथ मे एक पोस्टर लिए थे। इस पोस्टर ने सभी का ध्यान खींचा। इसमें बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करो और अभी तो चाय वाला 2029 में गाय वाला पंक्तियां लिखीं हुईं थीं। तौकीर मिर्ज़ापुर जिले के नारायनपुर विकास खंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। तौकीर बताते हैं कि अयोध्या जाने के कारण उन्हें मुस्लिम बंधुओं के बहिष्कार और विरोध का भी सामना करना पड़ा। इसके बाद भी वो डरे नहीं।