अंशुल मौर्य
वाराणसी, 28 मार्च 2025,:
यूपी के वाराणसी जिले की रामनगर थाने की पुलिस ने शातिर बदमाश व उसके साथी को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश अजय साहनी को पैर में गोली लगी है। पुलिस पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाश अब तक चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
रामनगर थाने की पुलिस को मिली सफलता,साथी भी पकड़ा गया
रामनगर पुलिस बीती रात उजाला बैरियर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया। इन लोगों ने भागने की कोशिश करने के साथ ही फायर भी किया। पुलिस टीम ने भी फायर किया गोली बदमाश अजय साहनी के पैर में लगी। उसे दबोच कर पुलिस ने उसके साथी त्रिभुवन को भी हिरासत में ले लिया। दोनों बदमाश चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पूछताछ कर नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
त्रिभुवन पर भेलूपुर थाने में दर्ज एक मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वहीं अजय साहनी के खिलाफ लंका थाने में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर अपराध के नेटवर्क को और गहराई से खंगाला जाएगा।