अयोध्या, 28 मार्च 2025:
यूपी के अयोध्या जिले में स्थित अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। राज्यपाल ने परिवारों को नसीहत दी कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिये उन्हें शिक्षित करें और बहू को बेटी की तरह संभाल कर रखें।
बच्चों को लैपटॉप, कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे
राज्यपाल के साथ कार्यक्रम में संत रमेश भाई ओझा भी शामिल हुए। यहां राज्यपाल ने 251 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट, 338 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गैस कनेक्शन, 338 नॉन- कॉल केटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को बर्तन, 338 इंसीनेटर और पांच बच्चों को लैपटॉप भी दिए। राज्यपाल के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे खिल उठे। इससे पूर्व राज्यपाल ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का जायजा लिया। उन्होंने शैक्षिक, प्रशासनिक व शोध कार्यों सहित अन्य विषयों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
नशे के खिलाफ आंदोलन में हिस्सेदारी दर्ज करें छात्र-छात्राएं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय गांवों को गोद लेकर बच्चों के विकास में योगदान कर रहे हैं। अब नशे के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है। इसमें छात्र-छात्राएं अपना योगदान सुनिश्चित करें। इसके लिए समाज को जागरूक करें और गांव-गांव जाएं। राज्यपाल ने कहा सभी लोग संकल्प लें कि बेटियों को आगे बढ़ाना है तो उन्हें शिक्षित और संस्कारिक बनाना होगा और बहू को बेटी की तरह संभाल कर रखना है। बेटी स्वस्थ जीवन जिए, इसकी चिंता भी परिवार को करनी होगी।
