अमित मिश्र
चित्रकूट, 28 मार्च 2025:
यूपी के चित्रकूट जिले में एक युवक ने मां के नाम दर्ज जमीन बेच दी। यही नहीं उसने बिक्री की 4.32 लाख की रकम से एक फूटी कौड़ी भी मां को नहीं दी। बुजुर्ग मां ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उसका आरोप है कि पुलिस भी बेटे के साथ मिली हुई है उसे केवल अपनी जमीन का पैसा चाहिए जब तक नहीं मिलेगा वो अनशन पर बैठी रहेगी।
थाने की पुलिस और सीओ ने नहीं की सुनवाई
आमरण अनशन पर बैठी महिला ननकई मऊ थाने के ग्राम तारी की रहने वाली है। उसका कहना है कि उसका बड़ा बेटा मंगल निषाद है जिसने धोखाधड़ी कर उसके नाम दर्ज जमीन बेच दी। जमीन की बिक्री का पूरा पैसा अपने पास रख लिया। जब उसने बेटे से रकम मांगी तो उसके साथ अभद्रता की और घर से निकाल दिया। उसने इस मामले की शिकायत मऊ थाने जाकर की और सीओ से भी मिली लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
पुलिस चाहती है अनशन खत्म हो, न्याय मिलने तक नहीं उठूंगी
ननकई का आरोप है कि पुलिस से न्याय के बजाय दुत्कार मिलने पर वो 26 मार्च से अनशन पर बैठी है। इस दौरान मऊ थाने की पुलिस उसके पास आई थी पुलिस की गाड़ी में मंगल भी बैठा था। पुलिस किसी तरह अनशन खत्म करवाना चाहती थी लेकिन उसने बिना उसके हक की रकम लिए बिना अनशन से उठने से मना कर दिया। ननकई कहती है पुलिस की मिलीभगत से ही मंगल मनमानी कर रहा है उसे अपना घर होते हुए भी यहां अनशन पर बैठना पड़ रहा है जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा वो आमरण अनशन पर डटी रहेगी।