बरेली 31 मार्च 2025:
यूपी के बरेली जिले की इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाले पहले राज्य उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर समारोह में उमड़े हुजूम ने सीएम धामी का जोश भरा स्वागत किया। सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता कोई साधारण कानून नहीं है। यह न्याय और समानता की आधारशिला है और लाखों माताओं-बहनों की सुरक्षा का कवच है, जो दशकों से समान अधिकारों की प्रतीक्षा कर रही थीं।

बरेली में हुआ सीएम का अभिनन्दन समारोह, कहा- दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड नहीं होंगे
समारोह में स्वागत से गदगद सीएम धामी ने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता का सम्मान है, जिन्होंने 2022 में पुनः हम पर विश्वास जताया और हमें न्याय, समानता और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक फैसले लेने का अवसर दिया। समान कानून से तीन तलाक, हलाला जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। लिव इन रिलेशनशिप के पंजीकरण से दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसी जघन्य वारदातें नहीं होंगी।
देवभूमि से नदियों की तरह ये कानून पूरे भारत मे पहुंचेगा
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार ने यह पहल कर सशक्त भारत के निर्माण में एक नई शुरुआत की है। यह सिर्फ कानून नहीं, बल्कि न्यायपूर्ण समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। आशा है कि देवभूमि की नदियों की भांति ये कानून भी पूरे भारत तक पहुंचेगा।
