
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 31 मार्च:
समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर सांसद राम भुआल निषाद को चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। बीते दिन शिवपुर चकदहा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे सांसद को ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर वापस भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि सांसद केवल राजनीतिक लाभ के लिए पहुंचे हैं।
शिवपुर चकदहा गांव में पहले मां की मौत घटना स्थल पर हुई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद सुल्तानपुर सांसद राम भुआल निषाद रविवार को चार बजे अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने सांसद को जमकर खरी-खोटी सुनाई और विरोध स्वरूप नारेबाजी की।
इसी दौरान चौरी चौरा विधानसभा के विधायक सरवन निषाद ने भी पीड़ित परिवार के साथ संवेदना जताई और शव को कांधा देकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपी समाजवादी पार्टी का बूथ एजेंट है, जो लगातार चुनावों में पार्टी के लिए काम करता रहा है। विधायक ने कहा, “समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है, और इसका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है।”
ग्रामीणों ने साफ तौर पर सांसद की मौजूदगी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब तक कोई घटना नहीं होती, तब तक नेता जनता की सुध नहीं लेते। इस विरोध के बाद सांसद राम भुआल निषाद को मौके से वापस लौटना पड़ा।







