DelhiPolitics

संसद की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल के बाद पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, विरोध जारी

नई दिल्ली, 2 अप्रैल 2025:

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में आज प्रश्नकाल के बाद वक्फ (संशोधन) बिल पेश किया जाएगा, जिसका कांग्रेस, सपा समेत कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। ऐसे में सदन में हंगामे के आसार हैं।

जेपीसी अध्यक्ष बोले-ऐतिहासिक दिन, गरीबों को मिलेगा लाभ

वक्फ संशोधन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि समिति की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि इस बिल के पास होने से गरीब, पसमांदा और आम मुसलमानों को लाभ पहुंचेगा।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री बोले-देशहित में लाया गया बिल

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस बिल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल देशहित में लाया गया है। करोड़ों मुसलमान ही नहीं, बल्कि पूरा देश इसका समर्थन करेगा। जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं।

विपक्ष का कड़ा विरोध, कांग्रेस-सपा ने उठाए सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी पार्टी इस विधेयक का विरोध करेगी। जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है, उनकी ही बातों को अहमियत न देना नाइंसाफी है।” कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “वक्फ बिल जब जेपीसी में आया था, तब विपक्ष ने इसमें संशोधन की मांग की थी, लेकिन सरकार ने इसे अनसुना कर दिया। यदि यह बिल उसी स्वरूप में आएगा, तो यह संविधान की भावनाओं के खिलाफ होगा।”

काले कपड़ों में संसद पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी

बिल के विरोध में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी संसद पहुंचे और काले रंग का कुर्ता-पायजामा पहनकर विरोध जताया। उनके हाथ में एक तख्ती थी, जिस पर लिखा था- “वक्फ विधेयक को नकारें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button