
मुंबई,7अप्रैल 2025:
7 अप्रैल, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3900 अंक यानी करीब 5% टूटा, जबकि निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा गिरकर 21,750 के स्तर तक पहुंच गया, जो पिछले 10 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इस गिरावट से निवेशकों को करीब 15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
इंडिया VIX इंडेक्स 55% उछल गया, जिससे बाजार में घबराहट और अनिश्चितता का माहौल स्पष्ट दिखा। आईटी और फार्मा इंडेक्स क्रमशः 7% और 6% टूटे, जबकि स्मॉलकैप और मिडकैप में 10% तक की गिरावट दर्ज की गई।
ग्लोबल मार्केट्स भी दबाव में दिखे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को इस गिरावट की मुख्य वजह माना जा रहा है। ट्रंप ने टैरिफ को “कड़वी दवा” बताते हुए शेयर बाजार की गिरावट को लेकर बेफिक्री दिखाई है।
अमेरिकी मंदी की आशंका बढ़ रही है और JP Morgan ने इसकी संभावना 60% तक जताई है। विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में अब तक 13,730 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। बाजार की नजर अब RBI की 9 अप्रैल को होने वाली पॉलिसी मीटिंग और TCS के तिमाही नतीजों पर टिकी है।