
लखनऊ, 8 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल एपीआई के ऑफिस में मंगलवार को दिल्ली से आईटी की टीम ने छापा मारा। टीम द्वारा पूछताछ और दस्तावेजों की पड़ताल का सिलसिला जारी है।
दिल्ली से पहुंचे अफसर, शटर गिरवाया फिर शुरू हुई पड़ताल
मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे आयकर विभाग (आईटी) की टीम कई वाहनों से सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल के ऑफिस पहुंची। टीम ने अंदर दाखिल होने के बाद शटर बंद करवा दिया। आवाजाही पर लगी इस रोक के बीच ही टीम ने अपना काम शुरू किया। आफिस में मौजूद अफसरों व एकाउंट सेक्शन के अधिकारियों से विशेषकर सवाल जवाब किये गए। यहीं नही उनसे कई दस्तावेज हासिल किये गए। आईटी विभाग के लगभग एक दर्जन अधिकारी दिल्ली में कुछ साल पूर्व हुई टैक्स चोरी व अन्य वित्तीय अनियमितताओं के सुराग खोज रहे हैं।






