
प्रयागराज, 9 अप्रैल 2025:
यूपी के प्रयागराज के नैनी इलाके में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई। रेलवे के पावर हाउस विस्तार कार्य में लगे मजदूर छोटेलाल और उसके तीन बच्चों को झोपड़ी में सोते समय एक ट्रक ने कुचल दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक नैनी से घूरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे पावर हाउस का विस्तार कार्य चल रहा है, जहां गिट्टी और बालू उतारा जा रहा था। शंकरगढ़ निवासी छोटेलाल भी यहीं मजदूरी करता था और साइट के किनारे झोपड़ी बनाकर अपने बच्चों सागर, शुभम और एक अन्य के साथ रह रहा था।
बुधवार तड़के करीब तीन बजे एक ट्रक गिट्टी लेकर साइट पर पहुंचा। गिट्टी उतारने के बाद ट्रक को बैक करते समय चालक ने लापरवाही दिखाते हुए झोपड़ी में सो रहे छोटेलाल (45) और उसके बच्चों को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया।