
लखनऊ 12 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर बवाल खड़ा हो गया। लोगों ने नारेबाजी कर पथराव किया जिसमें महिला थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस मौके पर मौजूद है।

प्रतिमा हटाने से मना कर रहे थे ग्रामीण
दरअसल बख्शी का तालाब थाने की पुलिस को मवई खातरी गांव में सरकारी जमीन पर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की शिकायत मिली थी। फीडबैक लेने के बाद शनिवार को कई थानों की पुलिस गांव पहुंची और सरकारी जमीन से प्रतिमा हटाने को कहा। ग्रामीणों ने प्रतिमा हटाने से मना कर दिया और उत्तेजित हो उठे।
महिला थाना प्रभारी को आईं चोटें, मौके पर पुलिस मौजूद
पुलिस ने अपना फैसला सुना दिया कि प्रतिमा हर हाल में हटाई जाएगी क्योंकि जमीन सरकारी है। इसी को लेकर वहां पहले से जमा सैकड़ो लोगों ने पहले नारेबाजी की फिर पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए कई राउंड टियर गन चलाई। तब तक पथराव में महिला थाना प्रभारी मेनका सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और हालात काबू करने की कोशिश कर रही है।






