जरा अखिलेश के नेता की गुंडई तो देखिए… सरेआम नगर निगम अफसरों को रायफल लेकर दौड़ाया

thehohalla
thehohalla

प्रयागराज, 21 अगस्त

प्रयागराज। पिछले साल बीजेपी ने चुनावी मौसम में सपा के खिलाफ एक गीत लांच किया। गीत के बोल थे ‘गुंडे पुकारते है अखिलेश आइए…’ सच मायने में इस गीत को अमल किया प्रयागराज के लोकसभा चुनाव 2024 के सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य ने। उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी नेता अपने रसूख को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। रसूख के दम पर नेता कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज जिले से सामने आया। दरसल, सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्या का रायफल लेकर नगर निगम के दस्ते को दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सपा नेता हाथ में राइफल लेकर तेजी से पार्क के पास आ रहे हैं। उनकी गाड़ी पीछे-पीछे चल रही है। अन्य लोग भी घेराबंदी करते हुए दिख रहे हैं। बाद में नगर टीम के अधिकारी सुरक्षाकर्मी जेसीबी के साथ वापस जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में देर रात उनके व उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। उधर पूर्व सपा प्रत्याशी ने आरोपों को गलत बताया है।

खबरों के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर ढाई बजे के करीब हुई। प्रयागराज के धूमनगंज थानांतर्गत विवेकानंद पार्क से निगम की टीम अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी। टीम ने जेसीबी चलवाकर पार्क में पड़े मलबे को हटवाया। आरोप है कि इसी दौरान पूर्व सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य अपने समर्थकों संग पहुंच गए और निगमकर्मियों से उलझ गए। अफसर जाने लगे तो उन्हें राइफल लेकर खदेड़ लिया। देर रात इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई। उधर पार्क से अवैध कब्जा हटाए जाने को लेकर लंबे समय से आंदोलित रहे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली तो उन्होंने पार्क में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि उन्हाेंने मंगलवार को हुई घटना की शिकायत सीएम, डीजीपी, पुलिस आयुक्त से ट्विटर के माध्यम से की है। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि चौकी प्रभारी नीवा कुलदीप उपाध्याय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *