वाराणसी, 21 अगस्त
केन्द्रीय प्रवेश समिति की बैठक में हो सकता है फैसला,कल जारी होगी UG की दूसरी सूची
बीएचयू में पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि इस बीच पीजी पाठ्यक्रमों में खाली रह गईं लगभग 600 सीटों को भी भर लेने का प्रयास बीएचयू प्रशासन कर रहा है। सीयूईटी पीजी परिणाम जारी होने के बाद बीएचयू में जुलाई से ही पीजी विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पिछले सत्र में पीजी विषयों में लगभग दो हजार सीटें खाली रह गई थीं।
600 खाली पड़े सीटों को भरेगा बीएचयू
केंद्रीय प्रवेश समिति ने इस बार सभी सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित करने की व्यवस्था की। लगभग एक महीने चली प्रवेश और काउंसिलिंग प्रक्रिया के बाद भी मुख्य परिसर में लगभग 600 सीटें खाली रह गई हैं। इसके अलावा संबद्ध महाविद्यालयों में भी पीजी में तीन से चार सौ सीटों पर प्रवेश नहीं हो सके हैं। खाली सीटों पर प्रवेश के लिए बुधवार को केंद्रीय प्रवेश समिति और बीएचयू प्रशासन की बैठक रखी गई है। बैठक में पीजी की बची हुई सीटों के लिए अभ्यर्थियों की नई सूची जारी करने या सीटों को खाली छोड़ देने पर निर्णय लिया जाएगा।
कल जारी होगी स्नातक की दूसरी सूची
बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। मंगलवार की रात 11.59 बजे तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि थी। देररात तक 6000 से ज्यादा प्रवेशार्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए फीस जमा कर दी। हालांकि 8894 सीटों में अब भी लगभग ढाई हजार खाली रह गई हैं। केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि यूजी विषयों में दूसरे चक्र की प्रवेश सूची गुरुवार तक जारी कर दी जाएगी।