एनटीपीसी ने राम नगरी में तैयार किया 40 मेगावाट का सोलर प्लांट

thehohalla
thehohalla

अयोध्या, 21 सितम्बर 2024

राम नगरी अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद जो घोषणा की थी। उनकी घोषणा अयोध्या में साकार हो रही है। अयोध्या के माझा क्षेत्र में रामपुर हलवारा गांव में 40 मेगावाट को सोलर प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वैसे तो 31 जुलाई 2024 से 40 मेगावॉट की सप्लाई दर्शन नगर के माध्यम से अयोध्या को दी जा रही है, किन्तु शीघ्र ही इस सोलर प्लांट के माध्यम से अयोध्या जनपद की 40 प्रतिशत बिजली की आवश्यकता को सोलर प्लांट पूरा करेगा।

प्रतिदिन ढाई से 3 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा है
यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या धाम से महज 10 किमी की दूरी पर 200 करोड़ की लागत से 165 एकड़ भूमि में 40 मेगावाट सोलर प्लांट बनकर तैयार है चुका है। इससे 40 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा, जिसमें प्रतिदिन ढाई से 3 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा है। मतलब, यह प्लांट 8.65 करोड़ यूनिट बिजली एक साल में तैयार करेगा। वैसे तो अभी इस प्लांट से अकेले अयोध्या धाम को ही बिजली की आपूर्ति की जाएगी। किन्तु, निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों को भी बिजली सप्लाई की जाएगी। अयोध्या के रामपुर हलवारा में बनकर तैयार हुआ सोलर प्लांट प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा प्लांट है। इसे प्रदेश की योगी सरकार ने एनटीपीसी को 30 साल के लिए लीज पर दिया है। एनटीपीसी ने प्लांट के विकास व संचालन का कार्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी जैक्सन सोलर को दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *